साहिबगंज, फरवरी 5 -- राजमहल, प्रतिनिधि। एनएसयूआई प्रतिनिधि मंडल ने विद्यार्थियों की समस्या को देखते हुए बीएलएनएल बोहरा कॉलेज के मुख्य गेट में बुधवार को कॉलेज व विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन किया । मौके पर छात्र नेता तनवीर राजा ने आरोप लगाया कि बीएलएनएल बोहरा कॉलेज में कई दिनों से विद्यार्थियों की शिकायत थी कि कॉलेज सही समय पर नहीं खुलता है । छात्र काफी दूर से यहां आते हैं । संबंधित समस्या को लेकर उनको कॉलेज से निराश होकर वापस घर जाना पड़ता है । आज बुधवार को पूर्वाह्न 11:48 बजे कॉलेज खुला है। इसके चलते कई विद्यार्थी को समस्या का सामना करना पड़ता है। अगर मांगें पूरी नहीं की गई तो एनएसयूआई कर्मबद्ध तरीके से धरना प्रदर्शन करेगा। मौके पर छात्र नेता जाहिद कलीमी,गुलाब शेख,प्रीति कुमारी,रहनुमा नाज,गुनगुन कुमारी,सुमित हजारी, इस्माइल रहमान,सरफरा...