पलामू, जुलाई 15 -- मेदिनीनगर। एनएसयूआई के एनपीयू अध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने नए कॉलेजों में शिक्षकों की पदस्थापित करने की मांग को लेकर कुलसचिव डॉ एसके मिश्रा को मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कुलसचिव को अवगत कराया कि शिक्षक विहीन कॉलेजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इससे पढ़ाई पूरी तरह ठप हो गई है। कई कॉलेजों में नामांकन हो रहा है, लेकिन पढ़ाई शून्य है। क्योंकि वहां न तो विषयवार शिक्षक हैं और न ही कोई शिक्षण व्यवस्था। विश्वविद्यालय इन कॉलेजों में अतिशीघ्र शिक्षक की नियुक्ति सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि जब तक स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक अतिथि शिक्षकों की बहाली कर शिक्षण व्यवस्था बहाल की जाए। ऐसा नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...