रांची, मार्च 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी को स्थायी शिक्षकों को अतिरिक्त कक्षा व रिसर्च स्कॉलरों से अध्यापन कार्य कराकर पूरा करने के विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्णय का एनएसयूआई ने विरोध किया है। साथ ही, शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति होने तक अतिथि शिक्षकों की सेवा लेने की मांग की है। एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अहमद ने कहा कि रांची विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी को देखते हुए कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, रिसर्च स्कॉलरों को अध्यापन कार्य में लगाने की बात कर रहे हैं। दूसरी ओर नियमित शिक्षकों पर अतिरिक्त भार देना भी कहीं से भी उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि बीते कई वर्षों से अतिथि शिक्षक पढ़ा रहे थे, लेकिन उन्हें कार्य करने से रोक दिया गया। उन्होंने कुलपति पर सिर्फ राजनीति करने का आरोप लगाया। कहा कि क...