देहरादून, जुलाई 14 -- वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकि विवि के कुलपति डा. ओंकार सिंह और रजिस्ट्रार डा. वीके पटेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सोमवा को कांग्रेस भवन से घंटाघर तक रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने तकनीकी शिक्षा सचिव से लेकर तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोल उनियाल तक के खिलाफ प्रदर्शन किया। डीएवी के छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने आरोप लगाया कि शासन की प्रारंभिक जांच में विवि में साफ्टवेयर निर्माण में अनियमितता और फेल विद्यार्थियों को डिग्री देने के आरोप सही पाए गए थे। लेकिन आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि शासन और सरकार स्तर से कार्रवाई नहीं की जा रही। वहीं सूत्रो से पता चला है कि कुलपति को जल्द दूसरा कार्यकाला भी देने की तैयारी है। जबकि उनका कार्यकाल 17 जुलाई को ख...