पलामू, फरवरी 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। छात्र संगठन एनएसयूआई ने नीलांबर-पीतांबर में व्याप्त शैक्षणिक समस्याओं को लेकर कुलचिव और परीक्षा नियंत्रक का पुतला जलाकर विरोध जताया। कार्यक्रम का समर्थन झामुमो छात्र संगठन ने भी किया। झामुमो के अध्यक्ष कौशल किशोर, फैजल और एनएसयूआई के अरमनाथ तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलसचिव विद्यार्थी की समस्याओं को लेकर कोई चिंता नहीं है। अमरनाथ तिवारी ने कहा कि स्नातक के जेनरिक सत्र 2018-21, 2019-22, 2021-24 पंचम सेमेस्टर रिजल्ट, बैकलॉग और स्नातकोत्तर सत्र 2021-23, 2022-24 द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय के द्वारा जारी नहीं करना उदासीन रवैया को दर्शाता है। पीजी सत्र 2024-26 का नामांकन का पोर्टल अभी तक नहीं खोला गया है। दूसरी तरफ विद्यार्थियों को डिग्री, माइग्रेशन, प्रोविजनल और मार्कशीट भी...