लखनऊ, अप्रैल 1 -- हजरतगंज कोतवाली में एनएसयूआई नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक आपत्तिजनक होर्डिंग दारुलशफा विधायक आवास के पास लगाया था। मैनपुरी निवासी धर्मपाल सिंह के मुताबिक सोमवार रात करीब 8.25 बजे दारुलशफा विधायक आवास गेट के पास एक होर्डिंग लगा नजर आया। जिसमें मुख्यमंत्री की तस्वीर के साथ आपत्तिजनक शब्द लिखे गए थे। होर्डिंग में नीचे की तरफ शुभम खरवार प्रदेश महासचिव एनएसयूआई लिखा था। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि धर्मपाल सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...