वाराणसी, अक्टूबर 10 -- वाराणसी। बीएचयू में शुक्रवार को एमएमएवी की छात्रा की मौत के प्रकरण में एनएसयूआई के सदस्यों ने छात्र अधिष्ठाता कार्यालय का घेराव किया। महिला महाविद्यालय की छात्रा प्राची सिंह की शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में ही मौत हो गई थी। एनएसयूआई के सदस्यों ने शनिवार के प्रदर्शन में छात्र सुविधाओं पर सवाल खड़े किए। मांग की कि महिला छात्रावासों के साथ ही पुरुष छात्रावासों में भी प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था बनाई जाए। इसके साथ ही अन्य छात्र सुविधाओं की भी मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...