पिथौरागढ़, जुलाई 6 -- पिथौरागढ़। सीमांत में एनएसयूआई के तीन कार्यकर्ताओं को संगठन विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने पर छह साल के लिए निष्काषित किया गया है। रविवार को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निखिल ऐरी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पंचायत चुनाव प्रभारी भागीरथ भट्ट और पिथौरागढ़ जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से नितिन सागर को एनएसयूआई का जिलाध्यक्ष घोषित किया गया। जो उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर था। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने जिलाध्यक्ष को अमान्य घोषित किया। एनएसयूआई ने अनुशासनहीनता व संगठन विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर नितिन सागर, विक्की लोहिया, आयुष कुमार पर कार्रवाई की गई है। कहा कि संगठन में अनुशासनहीनता और संगठन विरोधी कार्यों को कभी भी स्वीकार नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...