पीलीभीत, सितम्बर 16 -- पीलीभीत, संवाददाता। मरौरी ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत न्यूरिया खुर्द में जन समस्याओं के संबंध में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष ने बीडीओ से मुलाकात कर मांगों का ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में ग्राम पंचायत न्यूरिया खुर्द में कोई कार्य ठीक से अभी तक नहीं हुआ है। देवस्थान के चारों ओर इंटरलाकिंग नहीं है, जिससे श्रद्धालुओं को देवस्थल में पूजा करने में परेशानी होती है। ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय नहीं बना है और रोड टूटे हुए हैं। नाली, खड़ंजा बेकार हो गए हैं। लोगों को शौचालय भी नहीं मिल पाए हैं। ऐसे में जनता को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। नालियों के ऊपर पुलिया नहीं बनी है। बीडीओ से मांग की गई कि गांव की समस्याओं का तत्काल निराकरण कराया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में अमरदीप गौतम, पुजारीलाल आदि थे।

हिंद...