धनबाद, अगस्त 29 -- वोटिंग से हो छात्र संघ का चुनाव : अमीर हाशमी धनबाद। एनएसयूआई झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आमिर हाशमी ने कहा कि नियम में बदलाव नहीं किया जाना चाहिए। पुरानी व्यवस्था पर ही छात्र संघ चुनाव कराया जाए। यह लोकतंत्र की हत्या है। एक तरफ हमारे नेता राहुल गांधी लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और दूसरी तरफ सरकार लोकतंत्र की पहली सीढ़ी कहे जानेवाले छात्र संघ चुनाव को खत्म करने का बिल लाई है। सरकार में रहते हुए भी छात्र संघ चुनाव न होना हमारे लिए बहुत ही दुर्भाग्य का विषय है। - भगवाकरण को रोकने के लिए साहसिक कदम : गोपाल धनबाद। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सह झारखंड राज्य के सभी विश्वविद्यालय व छात्रसंघ चुनाव प्रभारी गोपाल कृष्णा चौधरी ने कहा कि संस्थानों के भगवाकरण को रोकने के लिए राज्य सरकार का साहसिक कदम है। इस बिल का विरोध ...