औरंगाबाद, जुलाई 8 -- औरंगाबाद सदर विधायक आनंद शंकर सिंह और एनएसयूआई के बिहार प्रभारी सत्यम कुशवाहा की उपस्थिति में दर्जनों युवा छात्र नेताओं ने कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की। राम लखन सिंह यादव कॉलेज के पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पंकज यादव ने अपने साथियों के साथ विधायक के निजी आवास पर यह कार्यक्रम हुआ। छात्रों ने कहा कि वे कांग्रेस की विचारधारा का समर्थन करते हैं और इसी वजह से संगठन में शामिल हुए हैं। कांग्रेस नेताओं ने नए सदस्यों का स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इन छात्र नेताओं के जुड़ने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी, जिसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में होगा। इस अवसर पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, छात्र नेता आशुतोष कुमार सिंह, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष भीम चौहान, मजहर साहि...