पलामू, अगस्त 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। एनएसयूआई के विश्वविद्यालय अध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर और सत्य प्रकाश दूसरे दिन बेमियादी भूख हड़ताल पर डटे रहे। हालांकि सत्य प्रकाश दुबे की तबीयत बिगड़ने लगी है। एनपीयू प्रशासन की ओर से अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। दोनों छात्र नेताओं के भूख हड़ताल के समर्थन में शनिवार को कई कार्यकर्ता और छात्र एनपीयू परिसर में पहुंचे और हौसला बढ़ाते हुए राष्ट्रपति महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम... भजन गा रहे थे। आशीष कुमार दुबे ने एनपीयू प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए मांगों पर शीघ्र समाधान करने की मांग किया है। उन्होंने कहा कि एनपीयू प्रशासन के कुलपति मांगों पर ठोस पहल करने का आश्वासन नहीं देंगे तब तक बेमियादी भूख हड़ताल जारी रहेगा। सत्य प्रकाश ने कहा कि छात्रों को लगातार गंभीर शैक्षणिक, ...