रांची, जनवरी 29 -- रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) के मेस में रात्रि भोजन में घटिया खाना और मरा चूहा मिलने की घटना पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में विरोध-प्रदर्शन किया। एनएसयूआई के राज्य उपाध्यक्ष अमन अहमद के नेतृत्व में डीएडब्ल्यू डॉ अनुराग लिंडा का घेराव किया गया। अमन ने कहा कि सीयूजे के मेस में भोजन की खराब क्वालिटी कोई नई बात नहीं है, पहले भी यहां भोजन की गुणवत्ता को लेकर विद्यार्थी सवाल उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि घटना के 50 घंटे बीतने के बाद भी अबतक सीयूजे प्रशासन की ओर से इस मामले में जांच कमेटी का गठन नहीं किया गया है। सीयूजे प्रशासन की ओर से कहा जा रहा है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद जांच कमेटी बनाई जाएगी। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगया...