नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। एनएसपी से मधुबन चौक होते हुए रिठाला तक जाने वाले करीब साढ़े पांच किलोमीटर के मार्ग को सिग्नल मुक्त करने की तैयारी है। यहां लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इस पहल के तहत मार्ग पर 16 यू-टर्न भी बनाए गए हैं। इस मार्ग के पांच सिग्नल पहले ही फ्री किए जा चुके थे। अब सात और सिग्नल को फ्री कर पूरे मार्ग को सिग्नल मुक्त किया जाएगा। इस सड़क को जाम मुक्त बनाने के लिए बीते कई दिनों से कुछ सिग्नल को फ्री कर ट्रायल किया गया। इसका फायदा होने पर इन सिग्नल को धीरे-धीरे बंद कर दिया गया। इनमें एनएसपी, कबीर दास मार्ग, अंबेडकर अस्पताल, कैंसर अस्पताल और रिठाला शामिल हैं। ट्रायल के दौरान इस मार्ग पर एनएसपी फ्लाईओवर के नीचे, एनएसपी और कबीर दास मार्ग के बीच पंप के समीप, कबीर दास मार्ग व...