गुड़गांव, अक्टूबर 14 -- गुरुग्राम(गौरव चौधरी)। साहस की विजय, निडर निमर्म और नि:स्वार्थ के सिद्धांतों के साथ देश की सुरक्षा करने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) स्वदेशी हथियारों का इस्तेमाल कर खुद को और मजबूत बना रहा है। बीते कई सालों में देश में बन रहे कैमरे,ड्रोन और शॉट गन का कमांडो ने इस्तेमाल भी करना शुरू कर दिया है। एनएसजी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहले कमांडो ज्यादातर विदेशों मे बने हथियारों और तकनीक का इस्तेमाल करते थे,लेकिन अब बीते कुछ समय से भारत में भी अत्यआधुनिक हथियार बनने शुरू हो गए है। उन हथियारों का इस्तेमाल अब एनएसजी कमांडो प्रशिक्षण के साथ-साथ ऑपरेशन में भी इस्तेमाल करेंगे। मंगलवार को एनएसजी के 41वें स्थापना दिवस पर भारत में बने हथियारों को दिखाया गया,जिनका इस्तेमाल एनएसजी कर रहा है और इन हथियारों का केंद्रीय गृह...