बहराइच, मई 30 -- नवाबगंज, संवाददाता। कस्बे के अराफात मैदान पर गुरुवार रात को नाइट एनपीएल सीजन फाइव क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एन,एस, के क्लब नवाबगंज व नानपारा अशरफ इलेवन के बीच खेला गया। एनएसके नवाबगंज ने कड़े मुकाबले में नानपारा अशरफ इलेवन को तीन रन से पराजित कर प्रतियोगिता जीत ली। नवाबगंज के कप्तान राजन ने पहले टास जीत कर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निरधारित आठ ओवर में राजन नाबाद 20 रन अरशू 8 अमन 6 की बदौलत 39 रन का लक्ष्य रखा। जवाब मे नानपारा अशरफ इलेवन ने आठ ओवर में आल आउट हारून 15 रन आशीष 10 रन के स्कोर पर 36 रन बनाए और तीन रन से हार गई। एन एस, के नवाबगंज के खिलाड़ी राजन को शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 रन बनाने व दो विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया। प्रतियोगिता की विजेता टीम एनएसके नवाबगंज की टीम के कप्तान राजन को पूर्व जि...