अयोध्या, अगस्त 2 -- अयोध्या, संवाददाता। भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में विशेष पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके को स्मरणीय पल बनाने के लिए विद्यालय परिसर में 75 पौधे लगाए गए। इस दौरान उपमहानिदेशक कंचना वी घोष, सहायक निदेशक नेहा सिंह, प्रधानाचार्या कुसुमलता की रही। कार्यक्रम का शुभारंभ पौधारोपण से किया गया। परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे लगाए गए। छात्राओं ने पर्यावरण को संरक्षित करने और हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उप महानिदेशक ने कहा कि पौधरोपण सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित भविष्य की नींव है। उन्होंने छात्राओं को ...