नई दिल्ली, मई 7 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई के बारे में दुनिया के कई देशों को अवगत कराया है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका के एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की। भारत ने अपने एक्शन से पहले ही अमेरिका, यूरोप सहित अरब देशों के कई नेताओं को भरोसे में लिया था। सूत्रों का कहना है कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने स्तर से वैश्विक नेताओं को पहले ही इस तरह का संकेत दे दिया था कि वह इस बार आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई होगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अलावा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यह जानकारी दे दी गई थी। भारत ने पहलगाम हमले के बाद ही अपनी कूटनीतिक कवायद शुरू करते हुए...