देहरादून, दिसम्बर 27 -- पौड़ी। बीआर मॉर्डन पब्लिक स्कूल पौड़ी के एनएसएस विशेष शिविर के दौरान ग्राम क्यार्क मे स्वच्छता और नशामुक्त को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ ही नशा मुक्ति शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविर में स्वयंसेवियों ने नशा मुक्ति रैली के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया। क्यार्क में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष जयदीप रावत व विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय पवांर ने स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी दी कि इस विशेष शिविर में उनका मुख्य लक्ष्य युवाओ को नशे के प्रति जागरूक करना है। इस विशेष शिविर में उन्होंने गांव में शादी ब्याह में बढ़ते शराब के प्रचलन को बंद करने के लिए भी लोगों से आह्वान किया है। शादी तमाशा नहीं ,संस्कार है ,फिर शराब का क्यों...