बरेली, दिसम्बर 8 -- एफआर इस्लामिया इंटर कॉलेज की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन नशा मुक्ति अभियान की शपथ के साथ हुआ। मुख्य अतिथि बरेली कॉलेज प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष काजी अलीमउद्दीन ने कहा कि पढ़ाई के साथ पाठ्य सहगामी क्रियाएं करना जरूरी है। विशिष्ट अतिथि डॉ. मेराज हुसैन ने छात्रों को नशे से बचने और समाज में नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाने की सलाह दी। कार्यक्रम अधिकारी फरहान अहमद के निर्देशन में छात्रों ने एक युद्ध नशे के विरुद्ध रैली निकाली गई। प्रथम सत्र में योग प्रशिक्षक गुंजन गुप्ता ने छात्रों को योगासन कराए। सभी वॉलिंटियर्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...