रुद्रपुर, दिसम्बर 1 -- नानकमत्ता। श्री गुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंदु बाला के नेतृत्व में एड्स जागरूकता रैली निकाली। सोमवार को आयोजित रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने लोगों को एड्स जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक किया। रैली के उपरांत महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। प्राचार्य डॉ. सीता मेहता ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि दुष्परिणाम पैदा करने वाली बीमारियों को जड़ से खत्म करने के लिए युवाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. इंदु बाला ने कहा कि समाज में बढ़ती बुराइयों को दूर करने तथा सकारात्मक संदेश देने के लिए ऐसे कार्यक्रम महत्वपूर्ण होते हैं। कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. गोपाल सिंह, डॉ. आरती राणा, डॉ. रा...