रांची, जुलाई 27 -- रांची, विशेष संवाददाता। भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत मारवाड़ी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से रविवार को एक सत्र का आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी योजनाओं की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाना और एनएसएस स्वयंसेवकों को इस अभियान का सक्रिय भागीदार बनाना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने की। इसमें सत्य भारती कुमारी और कनक साक्षी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रधानमंत्री जनधन योजना, आयुष्मान भारत, पीएम किसान योजना, आधार, पेंशन योजनाएं आदि सरकारी योजनाओं पर जानकारी दी। पूर्णिमा गुप्ता और सविता कुमारी ने वीडियो माध्यम से योजनाओं को जीवंत तरीके से प्रस्तुत किया और बताया कि भारत सरकार किस प्रकार से अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचा रही है। क...