रांची, अक्टूबर 12 -- रांची, विशेष संवाददाता। डोरंडा कॉलेज, रांची की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के स्वयंसेवक दिवाकर आनंद ने अपनी सजगता और मानवता का परिचय देते हुए एक गुमशुदा बालक को सुरक्षित उसके परिजनों से मिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दिवाकर आनंद, जिन्हें हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया था, ने एक बार फिर अपने काम से समाज के प्रति संवेदनशीलता का उदाहरण प्रस्तुत किया। दिवाकर ने बताया कि जब अपने गांव से रांची आ रहे थे, तभी ट्रेन में उन्हें एक 12 वर्षीय बालक अकेले यात्रा करते हुए मिला। बातचीत में ज्ञात हुआ कि वह घर में डांट खाने के बाद नाराज होकर घर से निकल गया था और बिहार के गया रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हुआ था। स्थिति की ग...