भागलपुर, नवम्बर 9 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के एनएसएस स्वयंसेवक को राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भाग लेने का मौका मिलेगा। यह शिविर एक से सात दिसंबर तक अहमदाबाद में आयोजित होगा। इसको लेकर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने टीएमबीयू को पत्र भेजा है। टीएमबीयू के एनएसएस समन्वयक डॉ. राहुल कुमार ने बताया कि शिविर में भाग लेने के लिए स्वयंसेवकों का चयन किया जाएगा। इसमें ऐसे स्वयंसेवक शामिल होंगे, जिन्होंने पूर्व में किसी राष्ट्रीय शिविर में शिरकत नहीं की है। उन्हें कजरी, झूमर, शास्त्रीय गायन, वादन, लोकनृत्य आदि में निपुण होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...