आगरा, नवम्बर 5 -- आगरा कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवक पीआरडी(प्री-रिपब्लिक डे) परेड शिविर में प्रतिभाग करेंगी। कॉलेज के दो स्वयंसेवक उत्कर्ष कुमार और निक्की शर्मा का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर (मध्य क्षेत्र) के लिए हुआ है। शिविर का आयोजन 14 नवंबर तक आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर में किया जा रहा है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.आनंद प्रताप सिंह ने बताया कि यह शिविर स्वयंसेवकों के लिए सीख, अनुशासन और राष्ट्रभावना का अद्भुत संगम है। शिविर में भाग लेने वाले स्वयंसेवक नेतृत्व, टीम भावना और सेवा के आदर्शों को व्यवहारिक रूप से आत्मसात करेंगे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रविशंकर सिंह ने कहा कि ऐसे राष्ट्रीय शिविर युवाओं को देश की सांस्कृतिक विविधता और एकता का अनुभव कराते हैं। उनमें एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को और भी प्रगाढ़...