आगरा, नवम्बर 17 -- आगरा कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवकों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके बाद सोमवार को विभिन्न शिविरों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके लौटे तीन स्वयंसेवकों का सम्मान किया गया। इसमें कॉलेजों की ओर से भव्या सोनी ने राष्ट्रीय साहसिक शिविर 2025 ने मनाली हिमाचल प्रदेश में प्रतिभाग किया। उत्कर्ष कुमार और निक्की शर्मा ने पूर्व गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर 2025 में ग्वालियर मध्य प्रदेश में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने तीनों स्वयंसेवकों की अनुशासन, निष्ठा एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहना की। प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय शिविरों के अपने अनुभव सभी स्वयंसेवकों के साथ साझा किए। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीके गौतम ने स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली छात्र संस्थान...