रांची, अप्रैल 30 -- रांची। योगदा सत्संग महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एनएसएस) की ओर से बुधवार को जगन्नाथ मंदिर प्रागंण और राजकीय मध्य विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में 32 एनएसएस स्वयंसेवकों और कॉलेज की एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ श्वेता सिंह और परीक्षा नियंत्रक डॉ राधाश्याम डे, जगन्नाथ मंदिर प्रांगण और राजकीय मध्य विद्यालय में साफ-सफाई की। साथ ही, स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...