गया, जुलाई 28 -- मगध विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा सोमवार को मन्नूलाल केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में "मेरा सैनिक, मेरा अभिमान" थीम पर करगिल विजय दिवस समारोह उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो. एसपी शाही ने दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान से की। कुलपति ने करगिल युद्ध में भारतीय सेना के शौर्य को नमन करते हुए एनएसएस स्वयंसेवकों की राष्ट्रसेवा भावना की सराहना की। साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र करते हुए विश्वविद्यालय में दो लाख पौधरोपण अभियान की घोषणा की। जिसे उन्होंने "हरित क्रांति" की संज्ञा दी। विशिष्ट अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रो. संजीव कुमार गुप्ता ने बुद्ध के मध्यम मार्ग और एनएसएस के अपने अनुभव साझा किए। समारोह में भाषण, नृत्य और संगीत प्रतियोगिताए...