अलीगढ़, नवम्बर 11 -- अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई-3 द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर कस्बा बेसवां में "पोषण पर आधारित नुक्कड़ नाटक" का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को संदेश दिया कि स्वस्थ शरीर के लिए पौष्टिक भोजन और नियमित व्यायाम अत्यंत आवश्यक हैं। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. उन्नति जादौन ने कहा कि "पोषण केवल भोजन तक सीमित नहीं, बल्कि यह स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की दिशा में पहला कदम है। समन्वयक डा. पूनम रानी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत प्रभावी सिद्ध होते हैं। वंदे मातरम् का समूह गायन आयोजित अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष कार्यक्रम का...