गुमला, जून 15 -- गुमला, संवाददाता। केओ कॉलेज गुमला में आयोजित सात दिनी एनएसएस शिविर के चौथे दिन स्वंयसेवकों ने जल संरक्षण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया।स्वयंसेवकों ने पुग्गू पंचायत के अंतर्गत खोपाटोली,बिरसा नगर और ढावठा टोली गांवों में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई। जिसमें जल संरक्षण से जुड़े नारे लगाए गए। स्वयंसेवकों ने सुमति बालिका छात्रावास की वार्डन ईसाबेला होरो से भी मुलाकात की और जल संरक्षण के विषय पर चर्चा की। एनएसएस जिला नोडल पदाधिकारी प्रो. जीभवानी कुमार ने जल के विवेकपूर्ण उपयोग के तरीके बताए, जबकि कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. नंद किशोर रजक ने वर्षा जल संचयन और जल पुनर्चक्रण जैसे उपायों पर जोर दिया। स्वयंसेवकों ने गांव के मुखिया विभा लकड़ा सहित ग्रामीणों से संवाद कर जल संरक्षण...