भभुआ, सितम्बर 27 -- शहर के शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज में हुआ कार्यक्रम का आयोजन छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से बांधी समां, अतिथि व प्रतिभागी सम्मानित (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के शहीद संजय सिंह महिला महाविद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें छात्राओं ने अपनी विविध प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. शिवकुमार पांडेय ने की। मुख्य अतिथि समाजसेवी बिरजू पटेल मौजूद थे। कार्यक्रम में गणमान्यजन भी शामिल हुए। एनएसएस इकाई-1 एवं इकाई-2 की ओर से संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी के विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजन सिंह ने किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुतियां रहीं...