आरा, सितम्बर 25 -- आरा। निज प्रतिनिधि राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर जगजीवन कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई की ओर से भाषण प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्य प्रो आभा सिंह ने किया और संचालन स्वयंसेवक विशाल कुमार दुबे एवं मम्पी यादव ने किया। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सामुदायिक सहभागिता विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान क्रमशः जितेश कुमार, अदिति कुमारी और स्नेहा कुमारी ने प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवकों की ओर से जुगल एवं एकल गीत प्रस्तुत किया गया। एकल नृत्य प्रस्तुत कर मधु कुमारी, स्नेहा, मेघा, और मुस्कान तथा मोहिनी ने सबका मन मोह लिया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत भोजपुर एडीएम, डॉ शशि शेखर एवं सहयोगी डॉ राजेंद्र पाल द्वारा कॉलेज के छा...