प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 1 -- रानीगंज। स्वामी करपात्री जी महाराज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ शनिवार को किया गया। मुख्यातिथि महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के प्रोफेसर डॉ. एसएन यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर की शुरुआत की। स्वयंसेविका रिया मिश्रा ने सरस्वती वंदना की। स्वयंसेवक शिवा उमर वैश्य ने लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया। मुख्यातिथि ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। कार्यक्रम को डॉ.अंशुमान सिंह, डॉ. गंगाराम ,डॉ. नीलिमा सिन्हा, डॉ. ज्योति शुक्ला एवं डॉ. शालिनी कुशवाहा ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...