आरा, सितम्बर 25 -- -राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर स्वयंसेवक हुए सम्मानित आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। मौके पर एक वर्ष में बेहतर कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कुलसचिव डॉ राम कृष्ण ठाकुर और विशिष्ट अतिथि प्रॉक्टर प्रो लाल बाबू सिंह थे। कुलसचिव ने कहा कि राष्‍ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवाओं में व्‍यक्‍तित्‍व विकास होता है। सभी देशों के निर्माण में युवाओं का सबसे बड़ा योगदान होता है। प्रॉक्टर प्रो लाल बाबू सिंह ने कहा कि युवा देश के विकास में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। समन्वयक डॉ साधना रावत ने एमएसएस के स्थापना के उद्देश्यों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। कहा कि देश निर्माण में युवाओं की भूमिका बढ़ाने की जरूरत है। इसी...