प्रयागराज, जनवरी 22 -- प्रयागराज। आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से बुधवार को छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। शासी निकाय के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने विश्वास जताया कि स्वयंसेविकाएं राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग देंगीं। प्राचार्या प्रो. अर्चना पाठक ने कहा कि आपको सदैव मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुदिता तिवारी व डॉक्टर अनुपमा सिंह ने एनएसएस के बारे में समझाया। प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रंजना त्रिपाठी ने कहा कि हर छात्रा को एनएसएस से जुड़ने में अपना सौभाग्य समझना चाहिए। संचालन डॉ. दामिनी श्रीवास्तव तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शिवानी विश्वकर्मा ने किया। उप प्राचार्या प्रो. इभा सिरोठिया, डॉ. भारती, डॉ. सुधा कुमारी प्रो. नीलांजना जैन, प्रो. अंजू श्रीवास्तव, डॉ. राधा रानी, डॉ....