रुडकी, फरवरी 22 -- श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद्र कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर में स्वयंसेवियों को एनएसएस के उद्देश्यों से अवगत कराया गया। शनिवार को बौद्धिक सत्र में एसोसिएट प्रोफेसर किरनबाला ने स्वयंसेवियों को सशक्त बालिकाएं सशक्त समाज का आधार विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिक्षा एक अत्यंत महत्वपूर्ण साधन है। इससे बालिकाओं को समुचित शिक्षा से सशक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ जब बालिकाएं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवी बनती हैं तो उनका सर्वांगीण विकास होता है। उनके व्यक्तित्व में विशिष्ट सामाजिक दायित्व सामाजिक जागरूकता, सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर पहल करना, आत्मविश्वास जैसे गुण स्वत: ही विकसित हो जाते हैं। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ कामना ज...