रांची, सितम्बर 28 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्थापना दिवस समारोह का आयोजन अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ रविवार को किया गया। मुख्य अतिथि खेल सचिव, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड सरकार शेखर जमुआर ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना केवल एक संगठन भर नहीं है, बल्कि यह समाज निर्माण की एक सशक्त धारा है। एनएसएस स्वयंसेवकों के भीतर न सिर्फ सेवा भावना का विकास करता है, बल्कि उनमें अनुशासन, समर्पण और नेतृत्व क्षमता को भी प्रखर बनाता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जब समाज अनेक चुनौतियों से जूझ रहा है, तब एनएसएस स्वयंसेवक ही वह शक्ति हैं जो सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। हमारे झारखंड के युवा आज पूरे देश में अपनी पहचान बना रहे हैं और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान अर्जित कर रहे हैं। यह हमारे राज्य...