धनबाद, दिसम्बर 2 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। बीबीएमकेयू के सीनेट हॉल में सोमवार को एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के विशेष शिविर में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों के बीच प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो रामकुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा विभाग है, जहां से आपके व्यक्तित्व के विकास के सारे मार्ग खुलते हैं। राष्ट्र की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। इससे न केवल राष्ट्र बल्कि आपको गांव, समाज को भी नजदीक से जानने का अवसर मिलता है। विशिष्ट अतिथि डॉ आरके तिवारी व डॉ पुष्पा कुमारी ने एनएसएस के विशेष शिविर की सराहना की। डॉ. मुकुंद रविदास ने कहा कि एनएसएस की ओर से जो प्रमाण-पत्र दिया जा रहा है, उसका आपके शैक्षणिक जीवन में महत्व है। मौके पर प्राचार्य डॉ सीके सिंह, संदीप प्रसाद, सोनिया, शालिनी, मोनालिसा, आर्या, प्रकाश समेत अन...