देवरिया, मार्च 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। दीनानाथ पाण्डेय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का शुभारंभ सोमवार को स्वामी विवेकानंद कम्पोजिट विद्यालय राघव नगर में हुआ। यह शिविर एक सप्ताह तक संचालित किया जाएगा। मुख्य अतिथि व कालेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व का विकास करना है। यह शिविर युवाओं में राष्ट्र निर्माण में सहभागिता को बढ़ाने का कार्य करता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रफुल्ल राय ने बतायाकि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेविकाओं के भीतर सेवा भावना को जन्म देने का सर्वोत्तम माध्यम है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पंकज कुमार शुक्ल ने किया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधि...