मुरादाबाद, मार्च 11 -- मंगलवार को सुखदेई स्मारक महाविद्यालय रतुपुरा में क्षेत्रीय निदेशक सहायक शुभंकर ने लखनऊ से पहुंचकर समस्त एनएसएस के स्वयं सेवक-सेविकाओं के सम्मुख भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम, विकसित भारत युवा संसद 2025 के आयोजन के संबंध में बताया। ब्लॉक क्षेत्र स्थित सुखदेई स्मारक महाविद्यालय रतुपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के स्वयंसेवक /सेविकाऐ प्रातः 10 वजे महाविद्यालय की सभागार में एकत्रित हुए । जहां पर लखनऊ से आए अतिथि से डॉ. राजपाल सिंह ने सभी को रुबरु कराया , मुख्य अतिथि ने छात्र- छात्राओं के सम्मुख, भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा -विकसित भारत युवा संसद 2025,आयोजन के संबंध में बताया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए स...