रांची, अप्रैल 21 -- रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एनएसएस), की ओर से कुम्हारटोली में आयोजित विशेष शिविर में सोमवार को ग्रामीण विकास और आत्मनिर्भरता को केंद्र में रखते हुए ग्रामीणों को मशरूम की खेती पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। विशेषज्ञ प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को मशरूम उत्पादन की विधियां, आवश्यक सामग्री, देखरेख के तरीके, रोग नियंत्रण व विपणन के बारे में जानकारी दी। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं और किसानों को कम लागत में अधिक लाभ देने वाली कृषि पद्धति से परिचित कराना था। शिविर में ग्राम रोजगार सृजन पर संगोष्ठी भी आयोजित की गई, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। इसके तहत कौशल विकास योजनाएं, स्वरोजगार के अवसर, सरकारी योजनाओं की जानकारी, ग्रामीण ...