गुमला, फरवरी 26 -- चैनपुर प्रतिनिधि। परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर द्वारा सोमवार छतरपुर गांव में आयोजित सात दिनी एनएसएस विशेष शिविर के छठे दिन महिला सशक्तिकरण पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि मझगांव पंचायत की मुखिया ज्योति बहेर देवी ने अपने संघर्षों और पंचायत में किए गए सराहनीय कार्यों को साझा किया। उन्होंने बताया कि अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की और वर्तमान में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्यरत हैं। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की हंसीका कुमारी ने समाज में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला और उनके समाधान बताए। कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों ने नाटक,गीत और विचार-विमर्श के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं। इसके साथ ही ग्रामीण ...