रुद्रपुर, फरवरी 25 -- नानकमत्ता, संवाददाता। पुष्पा प्रियंका सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लक्ष्य गीत से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। स्वयंसेवियों ने पंजाबी, थारू, कुमाऊंनी, गढ़वाली के लोकनृत्यों को पेश किया। नुक्कड़ नाटकों की सभी ने सराहना की। कार्यक्रम अधिकारी संजय गहतोड़ी ने शिविर के दौरान किए कार्यों की जानकारी रखी। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक धर्मेन्द्र सिंह बसेड़ा, प्रबंध समिति अध्यक्ष हरीश जोशी, प्रधानाचार्य मदन सिंह जलाल ने एनएसएस के बारे में बताया। नगर पंचायत नानकमत्ता के अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना ने स्वयंसेवियों के कार्यों की सराहना...