सिद्धार्थ, मार्च 12 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा कस्बे के डॉ. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय इटवा में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के छठें दिन की शुरुआत लक्ष्य गीतों के साथ हुई। प्रवक्ता मोहम्मद आजम ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। उन्होंने नैतिक मूल्यों पर आधारित समाज की स्थापना और राजनीति के प्रभाव पर चर्चा की। यूनिसेफ के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शिवानंद तिवारी ने मातृत्व शिक्षा और टीकाकरण से होने वाले लाभों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष पांडेय ने स्वयंसेवकों को उनकी नैतिक जिम्मेदारी के बारे में बताया। साथ ही पिछली कमियों को सुधारने के उपाय भी सुझाए। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पवन पांडेय ने किया। कार्यक्रम में मोहम्मद निजाम, अंबिकेश्वर त्रिपाठी,डॉ.नूरुल हसन, रंजनी दुबे, सूर्य प्रताप...