संभल, फरवरी 26 -- मॉडल पब्लिक एजुकेशन कॉलेज में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रथम इकाई कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शर्मिला उपाध्याय और द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी श्री राजू पाल के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. राजकुमार गोयल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर महिला सशक्तीकरण को शिविर का मुख्य विषय बनाया गया, जहां वक्ताओं ने महिला शक्ति के राष्ट्र निर्माण में योगदान को रेखांकित किया। कार्यक्रम के दौरान एसडी शर्मा ने कहा कि महिला ही राष्ट्र की नींव है। जबकि जयप्रकाश गौतम ने कहा कि महिलाएं पूरे राष्ट्र को उन्नति की ओर ले जाती हैं। डॉ. रश्मि यादव ने महिलाओं के समाज में महत्वपूर्ण स्थान पर प्रकाश डाला और कहा कि उन्होंने यह स्थान शिक्षा के माध्यम से प्राप्...