देहरादून, जनवरी 8 -- मसूरी। संवाददाता महात्मा योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मसूरी के एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस पर मसूरी प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुनील सिलवाल ने छात्र-छात्राओं के नागरिक कर्तव्यों पर विशेष जानकारियां प्रदान की। सुनील सिलवाल ने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्रा को समाज के अंदर जागरूक रहते हुए अपनी सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते रहना चाहिए तथा साथ ही समस्याओं की निराकरण को उचित माध्यम से अपनी शिकायती भी प्रेषित करती रहनी चाहिए। द्वितीय सत्र में कोतवाली मसूरी के उप निरीक्षक संदीप सिंह एवं राजेंद्र सिंह ने स्वयंसेवकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। कहा कि हम सभी को यातायात के नियमों का पालन करते हुए अपनी तथा दूसरों की रक्षा करनी चाहिए। साथ ही वर्तमान समय में साइबर फ्रॉड अत्यधिक हो रहे हैं उसके लिए भ...