बदायूं, फरवरी 13 -- दयमंती राज आनंद राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया। स्वयंसेवी छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। मुख्य अतिथि डॉ. राकेश कुमार जायसवाल व विशिष्ट अतिथि जतिन अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने आनंदीबेन व अनपढ़ नेता नाटक के द्वारा सबका मन मोह लिया। एनएसएस गीत पर प्रस्तुति के बाद छात्राओं ने एक लघु नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के प्रति लोगों को जागरुक किया। आभार प्राचार्य डॉ. पीके वार्ष्णेय ने कार्यक्रम अधिकारी पारूल रस्तोगी, डॉ. सीमा रानी, डॉ. मंजुला, दीपक, हरपाल व दिवाकर समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...