शामली, जून 5 -- शहर के मदरलैंड पब्लिक स्कूल में 85 यूपी बटालियन एनसीसी शामली के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन प्रातः योगाचार्य द्वारा कैडेट्स को योगाभ्यास कराया गया। जिसमें विशेष रूप से प्राणायाम का अभ्यास कराया गया तथा छात्र जीवन में प्राणायाम के महत्व को विस्तार से बताया गया। इसके पश्चात कैंप एडजुटेंट तथा सूबेदार मेजर के निर्देशन में कैडेट्स को ड्रिल का अभ्यास कराया गया। जिसमें मुख्य रूप से दाएं मुड़,बाएं मुड़, पीछे मुड़ तथा सामने से तेज चलने का अभ्यास कराया गया तथा साथ साथ ड्रिल की बारीकियों और हरकतों के संबंध में भी विस्तार से बताया गया। इसी क्रम में मैप रीडिंग के दौरान कैडेट्स को कंपास के प्रकार, नक्शा सेट करना, उत्तर के प्रकार, नक्शे पर अपनी पोजीशन ज्ञात करना आदि का अभ्यास कराया गया। इसके पश्चात कैडेट्स को पर्सनेलिटी ड...