शामली, फरवरी 23 -- शहर के वीवी पीजी कॉलेज में एनएसएस शिविर के तीसरे दिन शनिवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्वयंसेवको को मार्गदर्शन देने हेतु शौर्य फायर अकादमी की टीम ने उन्हें आपदा प्रबंधन और अग्निशमन विभाग के कार्यक्षेत्र के बारे मे बताया। उन्हें 102, 112, 1098 आदि हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। अकादमी के अंकित गुप्ता ने बच्चो को प्रोत्साहित किया तथा अपनी टीम का डेमो दिखाया और स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण दिया। कहा कि अपने साथ-साथ कैसे दूसरों और वृद्धजनो की जान को भी बचाना आना चाहिए। बच्चो ने अपनी जिज्ञासा शांत करने के लिए कई सारे सवाल भी पूछे। टू हैंड सीट, थ्री हैंड सीट, फाएरमैन लिफ्ट आदि सिखाये गये। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में एक पोस्टर कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने जल संरक्षण पर रंगारंग पोस्टर बनाए...