आरा, मई 10 -- -बैठक में एनएसएस का खाता अलग खोलने और शिविर लगाने का जारी हुआ निर्देश आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के वैसे अंगीभूत कॉलेज, जहां एनएसएस इकाई का अलग खाता नहीं है, वहां राशि निर्गत नहीं होगी। वैसे महाविद्यालय, जो अब तक एनएसएस के लिए खाता अलग नहीं कर पाए हैं, उन्हें निष्क्रिय भी किया जायेगा। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय बिहार सरकार के क्षेत्रीय निदेशालय के निर्देश के आलोक में एनएसएस इकाई का खाता अलग होना आवश्यक है। यह निर्णय एनएसएस की बैठक में लिया गया है। पिछले दिन कॉलेजों में संचालित एनएसएस के सफल संचालन को लेकर प्राचार्य और कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में कई एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की गई। खाता अलग किये जाने से संबंधित प्रतिवेदन की मांग अंगीभूत कॉलेजों से की गई। इस पर कार्यक्रम पदाधिकारियों...